India Tour of South Africa: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी. वहीं, इससे पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने बीसीसीआई और सिलेक्टर्स को बताया है कि उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक चाहिए. जबकि कोहली रेड बॉल क्रिकेट से वापसी करेंगे. जिसका मतलब यह है कि कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे. जबकि 26 दिसंबर से खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए कोहली मौजूद रहेंगे.
बता दें कि टीम इंडिया इन आगामी सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी. जहां टीम इस दौरे की शुरुआत में 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी. फिर 17 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी और इसके बाद 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज होगी.
ऐसे में आने वाले 2 महीने टीम इंडिया का शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है. कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा के भी व्हाईट बॉल क्रिकेट खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि, रोहित को लेकर अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
क्या मुंबई इंडियंस छोड़ रहे हैं बुमराह? जसप्रीत के पोस्ट से मची सनसनी