IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली का फनी अवतार देखने को मिला, जहा वह ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान मार्नस लाबुशेन को चिढ़ाते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विराट लाबुशेन के सामने मजेदार डांस मूव करते हैं, जिसे देखने के बाद खुद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी अपनी हंसी नही रोक पाते. यह वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रही है.
यह दृश्य पहली पारी के 28वें ओवर की समाप्ति के बाद का है. जब स्टीव स्मिथ गर्मी के कारण कुर्सी पर बैठकर अपने सिर पर बर्फ लगा रहे थे। इस दौरान लाबुशेन स्मिथ के पास ही खड़े होते है. इस बीच कोहली दोनों खिलाड़ियों के पास आते है और मस्ती करने लगते है.