ओलंपिक में क्रिकेट की 128 सालों बाद एंट्री होने जा रही है. लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की घोषणा आईओसी ने कर दी है. ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के पीछे के मुख्य कारणों में एक विराट कोहली की दुनियाभर में लोकप्रियता भी है.
इस बात को खुद इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी ने भी माना है. आईओसी ने सोमवार को क्रिकेट समेत पांच खेलों को ओलंपिक 2028 में शामिल करने की आधिकारिक घोषणा कर दी. इस दौरान एलए28 के खेल निदेशक निकोलो कैंप्रियानी ने मुंबई में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि इस फैसले के पीछे की वजह विराट की लोकप्रियता है.
उन्होंने कहा, 'मेरे दोस्त विराट कोहली सोशल मीडिया पर 340 मिलियन फॉलोअर्स के साथ दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट हैं. यह लेब्रॉन जेम्स, टॉम ब्रेडी और टाइगर वुड्स के संयुक्त फॉलोअर्स से भी अधिक हैं.'