भारत और श्रीलंका के बीच बैंगलोर में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मुकाबले में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर एकबार फिर सवाल खड़ा हुआ है. अब ऐसा हुआ क्या है, पहले वो जान लीजिए. दरअसल, टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली के तीन जबरा फैन सुरक्षा घेरों को लांघते हुए अपने फेवरेट खिलाड़ी से मुलाकात करने बीच मैदान पर पहुंच गए.
जो Kohli-Rohit नहीं कर सके वो Shreyas Iyer ने करके दिखाया, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज
तीनों ही फैन ने मैदान पर पहुंचने के साथ ही विराट की तरफ दौड़ लगाई और उनके साथ सेल्फी लेने को बेकरार दिखे. आईपीएल के अपने घरेलू फैन्स को कोहली ने भी निराश नहीं किया और उचित दूरी बरकरार रखते हुए तीनों के साथ ही सेल्फी क्लिक कराई. हालांकि, विराट ने अपने तीनों ही फैन को आगे से बायो-बबल नियमों को तोड़कर ना आने की हिदायत भी दी.
इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने तीनों ही फैन को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. यह पहला मौका नहीं है कि जब कोई फैन इस तरह से बायो-बबल के घेरे को तोड़कर बीच मैदान पर पहुंचा है. इससे पहले यह नजारा इंग्लैंड में भी देखना को मिला था. ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की सख्त जरूरत है.