पिछले दिसंबर में बीसीसीआई ने विराट कोहली से वनडे कप्तानी कप्तानी वापस ले ली थी. इसके बाद बोर्ड और विराट के बीच विवाद खुलकर सामने आ गया था. टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे में जाने से पहले विराट ने ये कहकर सनसनी मचा दी थी कि उनसे किसी ने भी टी-20 की कप्तानी छोड़ने को नहीं कहा था। वहीं सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि सिलेक्टर्स ने विराट से कप्तानी ना छोड़ने का अनुरोध किया था। लेकिन वो नहीं माने.
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि विराट की उस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सौरव गांगुली ने विराट कोहली को कारण बताओ नोटिस भेजने का फैसला किया था. आज तक की खबर के मुताबिक गांगुली ने एक न्यूज एजेंसी को दिए बयान में कहा कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है. विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट कप्तानी भी छोड़ने का ऐलान किया.