पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आईसीसी ने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा है. 2023 से पहले विराट 2012, 2017 और 2018 में भी आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बन चुके हैं.
IND vs ENG: इंग्लिश गेंदबाजों पर जमकर बरसे यशस्वी जायसवाल, भारत ने पहले ही दिन बनाई मैच पर पकड़
पिछले साल कोहली ने वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया. यहां कोहली ने टेस्ट की 12 पारियों में 56 की जोरदार औसत से 671 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो फिफ्टी शामिल रहीं. इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाकर अपना लोहा मनवाया और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीता.
विराट ने वर्ल्ड कप की 11 पारियों में 765 रन बनाए. इतना ही नहीं सचिन तेंदुलकर का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए विराट वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने थे.