Virat kohli on Ronaldo : फीफा वर्ल्ड कप 2022 से पुर्तगाल के बाहर होने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो बीच मैदान पर भावुक होते नजर आए थे.माना जा रहा है कि यह रोनाल्डो का आखिरी विश्व कप था और इसी वजह से टीम को चैंपियन ना बना पाने का दर्द उनके चेहरे पर साफतौर पर झलका था. इस बीच, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रोनाल्डो का साहस बढ़ाते हुए उनके लिए इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट लिखा है.कोहली का कहना है कि रोनाल्डो हमेशा ही उनके लिए महान खिलाड़ी रहेंगे.
कोहली ने लिखा, 'जो आपने इस खेल और दुनिया भर के स्पोर्ट्स फैन्स के लिए किया है उसका क्रेडिट कोई भी ट्रॉफी या कोई भी टाइटल आपसे नहीं छीन सकता है. जो आपका इंपेक्ट लोगों पर है और जो मैं और यह दुनिया आपको खेलते देखते हुए फील करते हैं, उस बात को कोई भी टाइटल एक्सपलेन नहीं कर सकता है.यह भगवान का दिया हुआ एक तोहफा है.'
भारत के पूर्व कप्तान ने आगे लिखा, 'यह असल में एक इंसान को भगवान का दिया हुआ आशीर्वाद है, जो हर एक बार अपने दिल से खेलता है और यह किसी भी स्पोर्ट्स पर्सन के लिए कड़ी मेहनत, डेडिकेशन और एक सच्ची इंस्पिरेशन का प्रतीक है.आप मेरे लिए हमेशा ही सबसे महान खिलाड़ी रहेंगे.'