भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार देर रात न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान किया. केएल राहुल की दोनों स्क्वाड से गैरमौजूदगी और विराट-रोहित की जोड़ी का T20I से नदारद होना फैंस को काफी खल रहा है. हालांकि BCCI ने एक तरफ जहां केएल राहुल के लिए निजी व्यस्तता को कारण बताया है तो वहीं बाकी दोनों सीनियर खिलाड़ियों के नहीं होने की कोई खास वजह नहीं बताई है. जय शाह ने भी इस मामले में चुप्पी साध ली है.
कोहली को वास्तव में श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए नामित नहीं किया गया था, लेकिन उनकी एकदिवसीय मैचों के लिए वापसी हुई है तो वहीं रोहित उंगली की चोट की वजह से T20 सीरीज नहीं खेल पाए थे.
टी-20 टीम से फिर कोहली-रोहित का नाम गायब, जडेजा-शॉ का कमबैक, टीम इंडिया के सिलेक्शन की 5 बड़ी बातें