पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर के बल्लेबाजी प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की है. वॉर्नर ने राजस्थान के खिलाफ 55 गेंदों पर 65 रनों की धीमी पारी खेली. इस मैच में राजस्थान ने दिल्ली को 57 रनों से करारी शिकस्त दी थी.
सहवाग ने कहा, 'मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम उन्हें अंग्रेजी में बताएं ताकि वॉर्नर इसे सुनें और आहत महसूस करें. डेविड, अगर तुम सुन रहे हो, तो कृपया अच्छा खेलो. 25 गेंदों में 50 रन बनाओ. जायसवाल से सीखो, उन्होंने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया था. अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो आईपीएल में मत खेलो.'
IPL 2023: 'मैंने उससे कहा था...', धोनी ने रहाणे के साथ हुई बातचीत का किया खुलासा
सुनील गावस्कर वॉर्नर की आलोचना करते हुए कहा, 'अगर आप 8 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो जाते हैं, तो कोई कह सकता है कि ठीक है वह लय को नहीं पा सका होगा. लेकिन, आप यहां कप्तान हैं, आपके पास अनुभव है. वार्नर आईपीएल में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, इसलिए आप कभी भी उनसे इन पारियों को खेलने की कल्पना नहीं कर सकते. वॉर्नर अगर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान नहीं होते तो रिटायर्ड हर्ट होते. अगर यह कोई युवा भारतीय खिलाड़ी होता तो उसका टूर्नामेंट खत्म हो जाता. यह उनका आखिरी मैच होता. वार्नर को इस हार की जिम्मेदारी लेनी होगी.'