भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के टॉप तीन बल्लेबाजों का चुनाव किया है. सहवाग की इस लिस्ट में आमतौर पर टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर खेलने वाले विराट कोहली का नाम गायब है. वीरू ने रोहित शर्मा और ईशान किशन को ओपनर के तौर पर चुना है तो नंबर थ्री के लिए उनके हिसाब से केएल राहुल बढ़िया चॉइंस होंगे.
सहवाग ने 'पीटीआई' के साथ बातचीत करते हुए कहा कि टी-20 फॉर्मेट में भारत के पास दमदार हिटर्स की कोई कमी नहीं है, लेकिन मैं रोहित, ईशान और राहुल को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए चुनना पसंद करूंगा.उन्होंने कहा कि रोहित और ईशान का दाएं-बाएं का कॉम्बिनेशन भारतीय टीम के लिए शानदार रहेगा.
सहवाग ने उमरान मलिक की भी जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनको टी-20 वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए. पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि अगर किसी एक गेंदबाज ने मुझको काफी इंप्रेस किया है तो वह उमरान मलिक हैं. सहवाग के अनुसार बुमराह-शमी के साथ उमरान टीम इंडिया के प्लान में जरूर शामिल होने चाहिए. उमरान को आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है.