भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इशारों-इशारों में विराट कोहली को टी-20 टीम से ड्रॉप करने का सुझाव दे डाला है. सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत के पास कई काबिल बल्लेबाज हैं, जो पहली गेंद से ही हिट कर सकते हैं. वीरू ने आगे लिखा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे प्लेयर्स बेंच पर बैठे हुए हैं. हमको ऐसा तरीका देखना होगा जिसकी मदद से टी-20 क्रिकेट में आप बेस्ट खिलाड़ियों को खिला सकें.
आखिर मैच के दौरान हार्दिक क्यों खो बैठे अपना आपा? क्या हार्दिक ने सच में कप्तान रोहित को दी गाली?
बता दें कि विराट कोहली के लगातार फ्लॉप शो को देखते हुए टी-20 टीम में उनकी जगह पर सवाल उठ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दो मैचों में भी विराट का बल्ला खामोश रहा और वह महज 12 रन ही बना सके. आईपीएल में भी पूर्व भारतीय कप्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए थे.