न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की टी-20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है. इसके साथ ही कई युवा खिलाड़ियों को भी इस टूर पर अपने काबिलियत साबित करने का मौका दिया गया है.हालांकि, इस टीम में एक प्लेयर का नाम ना देखकर वीरेंद्र सहवाग खुश नहीं हैं और वो नाम है पृथ्वी शॉ का.
अगले साल आईपीएल में नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान Pat Cummins, दिल जीत लेगी वजह
सहवाग ने 'क्रिकबज' के साथ बातचीत करते हुए कहा, 'एक नाम जो मैं देखना चाहता था वो पृथ्वी शॉ. ना वो टी-20 टीम में हैं और ना ही वनडे टीम में. वो एक नाम मैं देखना चाहूंगा आने वाले टाइम में, खैर, 2023 का वर्ल्ड कप है, तो शायद आ ही जाएंगे वो टीम में. पृथ्वी शॉ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टॉप ऑर्डर में खेलते हैं जिनका स्ट्राइक रेट 150 के करीब रहा है. वो टी-20 फॉर्मेट के लिए सबसे सही विकल्प हैं. आप एक अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर उनको लेकर जा सकते थे.'
भारत की घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली में पृथ्वी शॉ का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने 10 मैचों में 181 के लाजवाब स्ट्राइक रेट से 332 रन कूटे थे. जिसमें एक शतक भी शामिल रहा था.