टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तानी खिलाड़ी इंजमाम-उल-हक को एशिया के सर्वश्रेष्ठ मध्य क्रम के बल्लेबाज के रूप में चुना। ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस के शो पर बोलते हुए वीरू ने कहा, 'हर कोई सचिन के बारे में बात करता है लेकिन इंजमाम-उल-हक एशिया के सबसे बड़े मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज रहे हैं. देखिए तेंदुलकर बल्लेबाजों की लीग से ऊपर थे. इसलिए उनकी गिनती नहीं है. लेकिन जब पूरे भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान में सबसे बेहतर मध्य क्रम के बल्लेबाज की बात आती है तो मैंने इंजी से बेहतर किसी को नहीं देखा.'
फैन के सिर चढ़कर बोली धोनी की दीवानगी, वेडिंग कार्ड में छपवाई कैप्टन कूल की फोटो
वीरू ने आगे कहा, 'उस युग में (2003-2004) वो 8 रन प्रति ओवर स्कोर करने के बारे में बात करते थे. वो अपने साथी खिलाड़ियों से कहते थे, 'चिंता मत करो. तुम आसानी से स्कोर करोगे. मतलब 10 ओवर में 80 रन. अन्य टीमें घबराएंगी लेकिन वो हमेशा बहुत आश्वस्त थे.'