भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी तो उजागर किया है. वीरू का कहना है कि भारतीय प्लेयर्स इन दिनों काफी चोटिल हो रहे हैं और चिंता की बात यह है कि इंजरी मैदान पर नहीं, बल्कि बाहर या फिर जिम में हो रही है.
भारतीय रिपोर्टर से की रमीज राजा ने दुबई में बदसलूकी, सवाल पूछने पर छीना PCB अध्यक्ष ने छीना फोन
सहवाग ने जडेजा का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी चोट होने की खबर मैच खत्म होने के बाद आई. जिसका मतलब है कि इंजरी जिम या फिर बाहर हो रही है जिसको लेकर चिंता करने की जरूरत है. पूर्व बल्लेबाज के अनुसार स्किल्स ज्यादा महत्वपूर्ण है और जब आप भारतीय टीम के लिए खेल रहे होते हैं, तो जिम से ज्यादा स्किल्स मैटर करती है.
वीरू ने बताया कि सचिन तेंदुलकर अपने समय में 6 से 8 किलो का ही वजन उठाया करते थे, जबकि विराट कोहली 50 से 60 किलो का वेट उठाने का वीडियो शेयर करते हैं. उन्होंने कहा कि सचिन का कहना था कि वह सिर्फ खुद को फिट रखने के लिए वजन उठाते हैं. वहीं, कोहली और अन्य प्लेयर्स 60 से 70 किलो का वजन उठाते हैं, जिससे इंजरी होने के चांस काफी बढ़ जाते हैं.