भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के ताजा बयान ने हर किसी को चौंका दिया है. सहवाग का कहना है कि रोहित शर्मा को टीम इंडिया की टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी से मुक्त कर देना चाहिए.
'पीटीआई' के साथ बातचीत करते हुए सहवाग ने कहा कि अगर टीम मैनेजमेंट के दिमाग में टी-20 कप्तान के रूप में किसी और का नाम है, तो बेहतर होगा कि रोहित से इस फॉर्मेट की कप्तानी लेकर उनके वर्कलोड को कम किया जाए.
सहवाग के अनुसार अगर टी-20 में नया कप्तान नियुक्त किया जाएगा तो इससे रोहित को समय-समय पर ब्रेक मिलेगा और वह वनडे और टेस्ट में टीम की अगुवाई बेहतर तरीके से कर सकेंगे. बता दें कि रोहित भारतीय कप्तान बनने के बाद से चोट और वर्कलोड के चलते टीम इंडिया के लिए सभी मैच नहीं खेल सके हैं.
टी-20 फॉर्मेट में पिछले 8 महीने में टीम इंडिया की अगुवाई 6 कप्तान कर चुके हैं. हाल ही खत्म हुई साउथ अफ्रीका सीरीज में पंत ने टीम की बागडोर संभाली थी, तो आयरलैंड सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त किया गया है.