टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं. इस बीच सहवाग ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि उन्हें तत्कालीन कप्तान विराट कोहली ने संपर्क किया था इसी कारण उन्होंने साल 2017 में टीम इंडिया के हेडकोच बनने के लिए आवेदन किया था.
न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा, 'अगर कोहली और तत्कालीन बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी मुझसे संपर्क नहीं करते तो मैं आवेदन नहीं करता. हमारी एक बैठक हुई जिसमें अमिताभ चौधरी ने मुझसे कहा कि कोहली और अनिल कुंबले के बीच चीजें सही नहीं चल रही हैं. ऐसे में हम चाहते हैं कि आप कोचिंग की जिम्मेदारी लें.'
सहवाग ने आगे कहा, 'बैठक के दौरान उन्होंने मुझे बताया कि अनिल कुंबले का कॉन्ट्रेक्ट 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद समाप्त हो जाएगा. जिसके बाद आप टीम के साथ वेस्टइंडीज की यात्रा कर सकते हैं.'