IPL 2023: आईपीएल 2023 में लखनऊ और बैंगलोर के बीच खेले गए मैच के दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच लाइव मैच में जमकर बहसबाजी हुई थी. गंभीर-कोहली के बीच हुई लड़ाई पर पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने रिएक्शन दिया है. क्रिकबज पर बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा, 'जो भी हुआ वो सही नहीं था. जो हार गया था उसे चुपचाप हार स्वीकार कर लेना चाहिए था. किसी को किसी से क्यों लड़ना है. मैं यही कहना चाहता हूं कि ये लोग देश के आइकन हैं. इन्हें लाखों बच्चे फॉलो करते हैं. ऐसे में जो भी ये करेंगे उसे देखकर बच्चों को भी लगेगा कि हम भी ऐसा करत सकते हैं ये सही है.'
वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा, 'बीसीसीआई अगर चाहे तो किसी एक खिलाड़ी को बैन कर दे. जो भी इस घटना में शामिल थे किसी एक को बैन कर दें ताकि ऐसी घटनाएं आगे ना हो और ऐसी लड़ाइयां आगे देखने को ना मिलें. ऐसा नहीं है कि इस साल ही ऐसा हुआ है, ऐसा हर साल देखने को एक बार जरूर मिलता है. मैच को बहुत सारे बच्चे देखते हैं और ये खराब चीज है.'