वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 फरवरी से शुरू हो रही टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. वनडे मैचों में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले वॉशिंगटन सुंदर पूरी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.
बीसीसीआई के प्रेस रिलीज के मुताबिक सुंदर को तीसरे वनडे में फील्डिंग करते हुए बाएं तरफ हेमस्ट्रिंग स्ट्रेन इंजरी हुई और इस वजह से वह तीनों ही मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. सुंदर की जगह पर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है.
सुंदर पिछले कुछ समय में इंजरी से काफी परेशान रहे हैं. आईपीएल में फिंगर इंजरी से उबरने के बाद वह कोरोना की चपेट में आ गए थे और इस वजह से उनको पूरे साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर होना पड़ा था.