तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के अपने पैसों पर इलाज करवाने को लेकर पाकिस्तान में बवाल मच गया है. इस बात का खुलासा पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने किया है. ऐसा होने के बाद अब पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम ने पीसीबी को घेरा है. उन्होंने कहा है कि यह बहुत चौंकाने वाली बात है.
उन्होंने कहा, 'यह बहुत हैरानी वाली बात है. शाहीन हमारे प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं और अगर हम उसका ख्याल नहीं रखेंगे तो यह उसके साथ ज्यादती होगी. उसे सीधे अच्छे सर्जन के पास भेजना चाहिए था. लेकिन अफसोस है कि वह यह सब अकेले कर रहा है.'
बता दें कि हाल ही में घोषित हुई पाकिस्तान के वर्ल्ड कप स्क्वाड में शाहीन अफरीदी का भी नाम शामिल है. उनकी चोट पर प्रमुख चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने कहा कि शाहीन की चोट को मॉनिटर किया जा रहा है और उम्मीद है कि वो जल्दी ठीक हो जाएंगे.