क्रिकेट जगत में हर कोई सचिन तेंदुलकर की महानता से परिचित है. अपने नाम अनगिनत रिकॉर्ड रखने वाले मास्टर ब्लास्टर कई मौकों पर टीम इंडिया की अकेले ही नैया पार करवाते थे.
सचिन को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने खुलासा किया है कि कैसे उनकी टीम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ खेल के दौरान केवल सचिन तेंदुलकर को आउट करने पर ध्यान केंद्रित करती थी.
वनडे में वापसी करने वाले Ben Stokes ने रचा इतिहास, खेली अपने देश के लिए सबसे बड़ी पारी
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में अकरम ने कहा, 'हमारी टीम मीटिंग 10 मिनट तक चलती थी, जिसमें से नौ मिनट तेंदुलकर पर खर्च होते थे. सभी का कहना था कि बस सचिन को आउट करो, बाकी सब बिखर जाएंगे.'
अकरम के मुताबिक, जब वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ी आए तो यह मानसिकता बदल गई.