भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी अपनी टीम के लिए पूरी ताकत झोंक देते हैं और इसकी बानगी एक बार फिर से देखने को मिली है. हनुमा रणजी क्रिकेट में चोटिल होने के बावजूद डिफेंडिंग चैम्पियन मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलने उतरे और बाएं हाथ से बैटिंग की.
सैमसन-बुमराह की चोट को लेकर आया ताजा अपडेट, जानें कब तक वापसी कर पाएंगे दोनों खिलाड़ी
उन्हें यह चोट तेज गेंदबाज आवेश खान की बाउंसर पर लगी थी. वह चोटिल होने के बाद भी खेलने उतरे, तो उनकी यह दिलेरी देखकर क्रिकेट फैन्स से लेकर दिग्गज क्रिकेटर्स भी उनकी तारीफ करने लग गए.
विहारी जब रिटायर्ड हर्ट हुए थे तब वह 16 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद वह दोबारा 9 विकेट गिरने के बाद आए और कुल 27 रन बनाए. उन्होंने आखिरी विकेट के लिए 26 रन जोड़े.