महान भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हाल ही में कश्मीर के दौरे पर गए थे. जहां मास्टर ब्लास्टर ने कई सारी जगह घूमी थी. इस दौरान सचिन ने पैरा-क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन से भी मुलाकात की थी, जिनसे उन्होंने मिलने का वादा किया था. पूर्व क्रिकेटर ने आमिर से की गई इस मुलाकात की वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया थी. इसके अलावा सचिन बैट बनाने वाली फैक्ट्री में भी गए थे.
इस बीच भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कश्मीर के सोपोर की एक छोटी बच्ची कुछ शानदार शॉट लगाकर अपने क्रिकेट स्किल का प्रदर्शन कर रही है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेंदुलकर ने कहा, “युवा लड़कियों को क्रिकेट खेलते देखना हमेशा अच्छा लगता है. इस तरह के वीडियो देखने से मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.”
IPL 2024: 'मेरी समझ से परे है...', फैंस की नाराजगी झेल रहे हार्दिक पांड्या का आर अश्विन ने किया बचाव