India Tour of South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. ऐसे में टीम इंडिया इन आगामी सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है. बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो में सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह समेत तमाम खिलाड़ी एयरपोर्ट पर नजर आए. जहां भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत भी किया गया.
टीम इंडिया की तरफ से इस दौरे के लिए पहले ही खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया जा चुका था. टी20 सीरीज में एक बार फिर टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गयी है. जहां वे युवा ब्रिगेड के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 टी20 सीरीज के बेहतरीन प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे.
वहीं भारतीय खिलाड़ियों के लिए भी यह सीरीज काफी मायने रखेगी. जिसकी वजह यह है कि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. जिसमें अपनी जगह बनाने और खुद को साबित करने के लिए साउथ अफ्रीका का ये दौरा काफी मायने रखेगा.
'FIXER, तुम फिक्सर हो..', S Sreesanth ने Gautam Gambhir के साथ हुए विवाद को लेकर शेयर की वीडियो
टी20 सीरीज के बाद खेले जाने वाली वनडे सीरीज में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे. इस सीरीज से कई भारतीय खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे. ऐसे में उन सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी सबकी नजर टिकी होगी.
वहीं इन दोनों सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जिसमे कप्तान रोहित और कोहली वापसी करेंगे. ऐसे में साउथ अफ्रीका का यह दौरा सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी मायने रखेगा.