Viral Video: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज की एक दिल जीतने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमे वे बड़ी खामोशी से अहमदाबाद की सड़क पर रात को सो रहे लोगों की मदद करते हुए नजर आ रहे है.
गरीब लोग भी अपनी दिवाली मना सके, इसलिए गुरबाज जरूरतमंद लोगों को पैसे बांटते हुए दिख रहे हैं और इसके बाद चुपचाप अपनी कार में बैठकर वहां से चले जाते हैं. गुरबाज की यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रही है और सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
बता दें कि अफगानिस्तान ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में चार मैच जीते. अफगानिस्तान टीम बेशक सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी हो, लेकिन टीम ने पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों को पछाड़ते हुए छठां स्थान हासिल किया.