टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2022 में मिली असफलता के बाद तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने तो भारत के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए यह तक लिख डाला था कि भारत इतिहास में व्हाइट बॉल फ़ॉर्मेट में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम थी और उन्हें अपना गर्व छोड़कर आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए इंग्लैंड से प्रेरणा लेनी चाहिए. इस पर हार्दिक पांड्या का जवाब सामने आया है.
वॉन के बयान पर हार्दिक के रुख के बारे में पूछे जाने पर भारत के कार्यवाहक टी20 कप्तान ने कहा कि उन्हें किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है.
हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, "हां, विश्व कप की निराशा है लेकिन हम प्रोफेशनल हैं और हमें इससे निपटने की जरूरत है, वैसे ही जैसे हम अपनी सफलताओं और असफलताओं का सामना करते हैं."
कीरोन पोलार्ड ने किया IPL से रिटायरमेंट का ऐलान, Mumbai Indians संग अब इस नए रोल में आएंगे नजर
न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और मोहम्मद शमी सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और हार्दिक युवा खिलाड़ियों के नए स्क्वाड की अगुवाई करने के लिए उत्साहित हैं.