Mohammed Shami: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद मालदीव के कुछ मंत्रियों द्वारा की गई भारत विरोधी और प्रधानमंत्री के लिए अपमानजनक टिप्पणी को लेकर हो रहे विरोध के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेदबाज मोहम्मद शमी ने भी देशवासियों से भारत में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने को लेकर सपोर्ट करने की बात कही है.
शमी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “हमें अपने पर्यटन को बढ़ावा देना चाहिए. देश चाहे किसी भी तरह से आगे बढ़े, यह सभी के लिए अच्छा है. पीएम हमारे देश को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए हमें भी इसका समर्थन करना चाहिए.”
बता दें कि मोहम्मद शमी के अलावा कई एनी क्रिकेटरों ने भी मालदीप विवाद को लेकर पोस्ट किया था. जिसमे सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, इरफान पठान समेत कई खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं. इसके अलावा कई एथलीटों, फ़िल्मी हस्तियों ने भी मालदीव में सार्वजनिक हस्तियों द्वारा भारत के खिलाफ की गई ‘नस्लवादी’ टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हुए भारतीय समुद्र तटों की तारीफ की और लोगों से वहां घूमने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आग्रह भी किया. इनमे सलमान खान, अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और श्रद्धा कपूर जैसे स्टार का नाम शामिल हैं.
'जिंदगी बीत जाती है और लोग...', Mohammed Shami ने अर्जुन अवार्ड को लेकर दिया दिल छू लेने वाला बयान