भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी-20 सीरीज को लेकर फैन्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बंगाल सरकार ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले जाने वाले तीन टी-20 मैचों के लिए दर्शकों को स्टेडियम में आने की परमिशन दे दी है.
सरकार के नोटिफिकेशन के हिसाब से 75 प्रतिशत दर्शक मैदान पर बैठकर भारत और वेस्टइंडीज के बीच 16 फरवरी से होने वाली टी-20 सीरीज का मजा ले पाएंगे. सीरीज का पहला मुकाबला 16 फरवरी तो दूसरा मैच 18 और अंतिम मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाना है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज का आगाज होगा.