टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने टीम इंडिया पर घमंडी और अति आत्मविश्वासी होने का आरोप लगाया है.
ASIA CUP: 31 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट, पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका
मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में एंडी रॉबर्ट्स ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट में घमंड आ गया है. इसके चलते भारत दुनिया के बाकी खिलाड़ियों को कम समझने लगा है. भारत को तय करना होगा कि उनका फोकस टेस्ट क्रिकेट है या लिमिटेड ओवर क्रिकेट. टी 20 क्रिकेट अपने हिसाब से चलेगा. वहां गेंद और बल्ले के बीच कोई मुकाबला नहीं होगा.'