वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल ने रविवार को कोलकाता से 100 किलोमीटर दूर बर्दवान शहर में कदम रखा. छुट्टी होने की वजह से 'द यूनिवर्स बॉस' को देखने के लिए लोगों की जमकर भीड़ देखने को मिली. गेल यहां एक टेनिस बॉल टूर्नामेंट में भाग लेने आए थे.
Gujarat Giants से जुड़ीं दिग्गज महिला खिलाड़ी मिताली राज, इस खास भूमिका में आएंगी नजर
इस दौरान भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए. इस दौरान दर्शकों ने पुलिस बैरिकेड्स भी तोड़ दिए. इस टूर्नामेंट को राजनंदिनी कप नाम दिया गया है, जो कि बर्दवान के ऐतिहासिक मालिर मठ में आयोजित होने वाला है.
बता दें कि इससे पहले कपिल देव, ब्रायन लारा और गौतम गंभीर जैसे वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं.