भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. दो साल बाद तेज गेंदबाज केमार रोच की टीम में वापसी हुई है, जबकि ब्रैंडन किंग और एनक्रुमा बोनर को भी टीम में जगह दी गई है.
कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में टीम में जेसन होल्डर, निकोलस पूरन, फैबियन ऐलन जैसे दमदार प्लेयर्स को टीम में रखा गया है. अल्जारी जोसेफ, युवा स्पिनर हेडन वॉल्श भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. टी-20 सीरीज के लिए कैरेबियाई टीम का ऐलान शुक्रवार को किया जाएगा. वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होना है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 और अंतिम मैच 11 फरवरी को खेला जाना है. टी-20 सीरीज की शुरुआत 16 फरवरी से होगी.
वेस्टइंडीज वनडे टीम- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन ऐलन, एनक्रुमा बोनर, ड्वेन ब्रावो, शमराह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर.