वेस्टइंडीज के लिमिटेड ओवर कप्तान कीरोन पोलार्ड ने हर किसी को चौंकाते हुए बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. पोलार्ड ने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर दी. हालांकि,आईपीएल 2022 में हिस्सा ले रहे पोलार्ड आगे भी बाकी टी-20 और टी-10 लीगों में शिरकत करते रहेंगे.
पोलार्ड ने अपने पोस्ट में लिखा कि जब वह 10 साल के थे, तो उनका सपना था कि वह वेस्टइंडीज के लिए खेलें और इनको इस बात पर बेहद गर्व है कि वह कैरेबियाई टीम का 15 साल तक हिस्सा रहे. पोलार्ड की गिनती टी-20 फॉर्मेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में की जाती है और वह हर्षल गिब्स और युवराज सिंह के बाद एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा करने वाले महज तीसरे ही बल्लेबाज रहे.
कैरेबियाई ऑलराउंडर हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में टी-20 में अपनी ज्यादा छाप नहीं छोड़ सका और उन्होंने कुल 1567 रन बनाए. वहीं, 50 ओवर के फॉर्मेट में उनके बल्ले से 2706 रन निकले. वनडे में पोलार्ड ने तीन शतक लगाए और 119 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 55 विकेट अपने नाम किए. टी-20 फॉर्मेट में पोलार्ड ने छह दफा 50 का आंकड़ा पार किया और 42 विकेट झटके. हालांकि, अपने करियर में कभी भी वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं रहे.