महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत बड़े उलटफेर के साथ हुई है. टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में वेस्टइंडीज ने मेजबान न्यूजीलैंड को रोमांचक मैच में 3 रनों से हराया.
टॉस जीतकर कीवी टीम ने वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी को न्योता दिया. एक छोर से लगातार विकेट गिरने के बावजूद हेली मैथ्यूज ने जबरदस्त बल्लेबाजी जारी रखी और शानदार शतक जमाया. जिसकी बदौलत कैरेबियाई टीम 50 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 259 रन लगाने में सफल रही.
260 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और टीम ने अपने दो विकेट महज 47 रनों पर गंवा दिए. हालांकि सलामी बल्लेबाज सोफिया डिवाइन बेहतरीन बैटिंग करते हुए 108 रनों की लाजवाब पारी खेली. एक समय पर लग रहा था कि न्यूजीलैंड इस मुकाबले को डिवाइन के दम पर अपने नाम कर लेगी. लेकिन, हेनरी ने हैरतंअगेज कैच पकड़कर डिवाइन की पारी का अंत किया और मैच को रोमांचक बना दिया.
आखिरी ओवर में डिएंड्रा डॉटिन ने अपनी गेंदबाजी से हारी हुई बाजी को पलट दिया. डॉटिन ने 4 गेंदों में 2 विकेट चटकाए और मेजबान टीम को लास्ट ओवर में 6 रन नहीं बनाने दिए. बता दें कि वर्ल्ड कप के इतिहास में यह वेस्टइंडीज की कीवी टीम के खिलाफ महज दूसरी ही जीत है.