वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को 2 विकेट से शिकस्त दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे. टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली.
वहीं वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट झटके. 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 18.5 ओवर में रनचेज कर लिया. निकोलस पूरन ने 40 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 67 रन बनाए.
तिलक वर्मा में दिखी फ्यूचर सुपरस्टार की झलक, 20 साल की उम्र में जड़ा T20I अर्धशतक
टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट झटके. निकोलस पूरन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है.