West Indies vs India, 4th T20I: फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ गई है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 178 रनों का स्कोर बनाया था.
वेस्टइंडीज के लिए शिमरोन हेटमायर ने सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली वहीं टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 वहीं कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके. 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 9 विकेट शेष रहते 17 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.
Shafali Verma को नहीं मिली फ्लाइट में एंट्री, महिला क्रिकेटर का फूटा गुस्सा
टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल दोनों खिलाड़ियों ने शानदार अर्धशतक जड़ा. यशस्वी ने 51 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की पारी खेली वहीं शुभमन ने 77 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.