IND vs WI: विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डि सिल्वा की मां से मुलाकात की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस बीच बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें जोशुआ ने कहा कि उनकी मां उनकी बजाए विराट कोहली से मिलने के लिए स्टेडियम पहुंची थी.
बीसीसीआई के साथ बातचीत के दौरान जोशुआ डि सिल्वा ने कहा, 'मेरी मां ने टेस्ट मैच से 2 दिन पहले मुझसे कहा था कि वो मैदान में मुझे देखने नहीं बल्कि विराट कोहली को देखने आएंगी. मेरे लिए ये थोड़ा मजाकिया सा था.
IND vs WI: पूरा हुआ जोशुआ की मां का सपना, विराट कोहली को गले लगाकर हुईं इमोशनल
जोशुआ ने आगे कहा, 'तो जब विराट कोहली बस में थे, मेरी मां ने कहा, 'देखो, वहां विराट है.' तो मैं वहां गया और खिड़की पर खटखटाया वो बाहर आए, मेरी मां से मिले और उसका दिन बना दिया, शायद उनका साल बना दिया.'