Saurav Ganguly Birthday: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली आज अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं दादा से जुड़ा वो किस्सा जो अपने टाइम में काफी फेमस हुआ था. बात साल 2001 की जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान गांगुली ने स्टीव वॉ को आग बबूला कर दिया था.
दरअसल, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ टॉस के लिए मैदान पर आ गए थे. लेकिन, गांगुली टाइम पर नहीं पहुंचे. गांगुली का इंतजार होता रहा. दरअसल, गांगुली का ब्लेजर खो गया था, जिसे खोजने में गांगुली को टाइम लगा.
भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी मना रहे अपना 42वां जन्मदिन, सचिन-पंत समेत इन क्रिकेटरों ने दी बधाई
गागुली टॉस के लिए जब देरी से पहुंचे तो स्टीव वॉ काफी गुस्साए हुए थे. हालांकि, इसके बाद अगले मैच में भी दादा ने स्टीव वॉ को सताने के लिए अगले मैच में जब टॉस हुआ तब भी वो थोड़ा लेट ही पहुंचे थे. इस बार भी दादा की इस हरकत से स्टीव वॉ गुस्साए थे.