2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार ने हर एक भारतीय फैंस का दिल तोड़कर रख दिया था. इस हार के बाद भारतीय खिलाड़ी बेहद ही निराश नजर आए थे. वहीं वर्ल्ड कप की इस हार पर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहली बार खुलकर बात की. इस दौरान शमी की बातों में इस हार को लेकर उनका दर्द भी छलकता हुआ नजर आया.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शमी ने रिपोर्टर से बात करते हुए कहा, "उस चीज का अफसोस पूरे भारत और सभी फैन्स को है. हम लोग पूरी कोशिश कर रहे थे कि जो मोमेंटम शुरू से आखिरी तक बनाया है, उसे जारी रखें और फाइनल में भी रखें. लेकिन यह चुभता है, इसे एक्सप्लेन नहीं किया जा सकता है कि एंड ऑफ द मोमेंट कहां पर गलती हुई या कहां पर बैड डे रहा. या हम लोगों ने क्या चीज ऐसी की है जो हम लोगों को इतना बड़ा हर्जाना भुगतना पड़ा."
बता दें कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया लगातार 10 मैचों में विजयी रही थी. हालांकि, फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी पलटते हुए टीम इंडिया का खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था. इस टूर्नामेंट में शमी ने 7 मैचों में 10.70 की औसत से कुल 24 विकेट लिए थे.
MS Dhoni ने बताई लंबे बाल रखने की वजह, फैंस का दिल जीत लेगी 'माही' की ये वायरल वीडियो