7 जून से क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप का महामुकाबला, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल शुरु होने वाला है. चूंकि ऋषभ पंत और केएल राहुल, दोनों ही इसमें भाग नहीं ले रहे हैं, टीम के लिए सबसे बड़ा सवाल ये होने वाला है कि इस अहम मैच में विकेटकीपिंग का जिम्मा किसको मिलेगा. इस पर भारतीय क्रिकेट के तीन दिग्गज, रवि शास्त्री, दिनेश कार्तिक और सौरव गांगुली ने अपनी राय दी है.
शास्त्री ने कहा,‘आपको देखना होगा कि कौन बेहतर विकेटकीपर है. वो भरत हैं या ईशान किशन? भरत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सारे मैच खेले थे. मेरे हिसाब से उनको मिलना स्वाभाविक होना चाहिए.’
तो वहीं कार्तिक ने कहा,'मेरे हिसाब से केएस भरत ये मैच खेलेंगे. ये एक सीधा फैसला होना चाहिए. ईशान किशन के लिए डेब्यू पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना बहुत बड़ा चैलेंज होगा. केएस भरत की कीपिंग भी उनके लिए फायदेमंद है. इसलिए मुझे लगता है फाइनल में भरत ही खेलेंगे.’
वहीं भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा,'मैं खुश होता अगर ऋद्धिमान को मौका मिलता. हालांकि, जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज़ में हराया, तब केएस भरत ने कीपिंग की थी. ऋिद्धिमान ने इससे पहले दो टेस्ट खेले हैं, पर पंत थे जिस वजह से उन्हें और मौके नहीं मिले. ये फैसला सेलेक्टर्स का होगा.’