पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC को बताया है कि चेन्नई और कोलकाता के ग्राउंड ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए उनकी पहली पसंद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की इस पसंद पर ICC लेवल पर बातचीत जारी है. रिपोर्ट्स की मानें तो BCCI की भी यही कोशिश है कि पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच दो या तीन शहरों में ही हों. BCCI इसके लिए नॉर्थ और साउथ का एक-एक सेंटर सेलेक्ट करने की प्लानिंग में है.
माना जा रहा है कि चेन्नई के वेन्यू के लिए BCCI और PCB में सहमति बन सकती है. इसके अलावा पाकिस्तान की टीम को कोलकाता या दिल्ली के ग्राउंड पर भी मैच खिलाए जा सकते हैं. मालूम हो कि ODI वर्ल्ड कप अक्टूबर में शुरू होगा और इसके लिए 12 वेन्यू शॉर्टलिस्ट किए गए हैं.