टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बारे में सभी कुछ न कुछ बोल रहा है. कोई उनके इस बुरे समय में क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह दे रहा है तो कोई उनके बचाव में सामने आ रहा है. इस लिस्ट में क्रिकेटर से कमंटेटर बने और अपने समय के दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर का नाम भी शामिल हो गया है.
उन्होंने एक बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि सिर्फ कोहली से ही सवाल क्यों पूछे जाते हैं? उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को घेरे में लेते हुए कहा कि जब रोहित रन नहीं बना पाते तो उनके बारे में बात क्यों नहीं होती. स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान कोहली के फॉर्म पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा,'मैं यह नहीं समझ पाता कि जब रोहित शर्मा रन नहीं बनाते हैं, तो कोई इसके बारे में बात क्यों नहीं करता है. जब कोई दूसरा खिलाड़ी रन नहीं बनाता है, तो कोई इसके बारे में बात क्यों नहीं होती है. फॉर्म थोड़ी देर की बात होती है जबकि क्लास परमानेंट होता है.
उनके मुताबिक T20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड के सेलेक्शन में अभी समय है. बता दें कि हाल ही में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज 2-1 से जीती है लेकिन इस दौरान भी विराट की ओर से कोई खास पारी देखने को नहीं मिली.