भारत ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. टीम इंडिया को मिली इस सीरीज जीत के हीरो ईशान किशन रहे जिन्होंने तीनों वनडे मैचों में अर्धशतक जड़ा और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता.
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से खफा हुए हार्दिक पांड्या, बुनियादी सुविधाओं को लेकर कसा तंज
हालांकि, तीन अर्धशतक जड़ने के बावजूद ईशान किशन खुश नहीं हैं और इसका जिक्र उन्होंने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान किया. ईशान ने कहा, 'मैंने जो फिनिशिंग दी उससे मैं इतना खुश नहीं हूं. सेट होने के बाद मुझे बड़ा स्कोर बनाना था. मेरे सीनियर्स ने मुझसे यही कहा था. मुझे रुकना चाहिए था और बड़ा स्कोर बनाना चाहिए था. अगली बार मैं यही कोशिश करूंगा. मैं सेट होने के बाद बड़ा स्कोर बनाऊंगा.'