West Indies VS INDIA: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 12 जुलाई से डोमिनिका में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर रकहीम कॉर्नवाल और बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन की टीम में वापसी हुई है.
बाएं हाथ के बल्लेबाज किर्क मैकेंजी को घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन के आधार पर कॉल-अप मिला है, जबकि एलिक अथानाज़ भी अपने टेस्ट डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
भारतीय टीम से निकाले जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा का बड़ा धमाका, इस खास लिस्ट में बनाई जगह
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, टेगेनारायण चंद्रपॉल, रकहीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, किर्क मैकेंज़ी, रेमन रीफ़र, केमर रोच, जोमेल वारिकन.