वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया में वापसी हुई है. रहाणे की वापसी तमाम सीनियर खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा साबित हो सकती है इसी से जुड़ा सवाल ऋद्धिमान साहा से किया गया. साहा से पूछा गया कि क्या वो भी टीम इंडिया में वापसी के लिए नजरें गड़ाए हुए हैं?
'मुझे लगा कि विराट से पूछा जाएगा', टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच को याद आए कैप्टन कोहली
इस सवाल का जवाब देते हुए साहा ने कहा, 'रहाणे के नाम पर विचार किया गया क्योंकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन, अभी मेरा ध्यान केवल गुजरात टाइटंस के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर है.' बता दें कि 38 साल के साहा ने भारत के लिए अपना लास्ट टेस्ट मैच दिंसबर 2021 में खेला था. टीम मैनेजमेंट ने इसके बाद उन्हें बता दिया था कि उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा.