भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में खेलना तय नहीं है. इसकी वजह उनके घुटने मे निगल की समस्या बताई जा रही है. सैमसन चोट के चलते मुंबई से पुणे रवाना नहीं हुए हैं, जहां भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जाना है.
IND vs SL 2nd T20I: श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज कब्जाने उतरेगा भारत, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
वह अभी स्कैन कराने के लिए मुंबई में ही हैं. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच के दौरान चोट लगी थी, जहां उन्होंने डाइव लगाकर कैच करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके.