आईपीएल 2023 के आगाज से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को बड़ा झटका लगा है. इंग्लिश ऑलराउंडर विल जैक्स इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन से बाहर हो गए हैं. आरसीबी ने जैक्स को 3.2 करोड़ की बोली लगाते हुए टीम में शामिल किया था.
ICC Test Rankings: अश्विन बने नंबर 1 गेंदबाज, विराट कोहली को भी हुआ बड़ा फायदा
ईएसपीयन क्रिकइंफो की खबर की अनुसार विल जैक्स को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में चोट लगी थी. जिसके बाद किए गए स्कैन में पता लगा है कि इंग्लिश प्लेयर को मसल्स में इंजरी हुई है.रिपोर्ट के मुताबिक आरसीबी जैक्स की जगह पर न्यूजीलैंड के अनुभवी ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को टीम से जोड़ सकती है.