दूसरे वनडे मुकाबले में ऋषभ पंत के बतौर सलामी बल्लेबाज उतरने के बाद कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं. तमाम फैन्स यह जानते हैं कि क्या टीम मैनेजमेंट पंत को भविष्य में ओपनर की जिम्मेदारी सौंप सकता है, खासतौर पर टी-20 क्रिकेट में जिसमें विकेटकीपर बैट्समैन की तूती बोलती है. इस सभी सवालों का जवाब बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने दिया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए बैटिंग कोच ने कहा कि ऋषभ अच्छे प्लेयर हैं और ऊपर भी अच्छा खेल सकते हैं. विक्रम के मुताबिक टीम के अच्छे ऑप्शन मौजूद हैं. लेकिन, यह देखना जरूरी है कि उस समय टीम की जरूरत क्या है और टीम उनसे क्या चाहती है. उन्होंने कहा कि भविष्य में पंत मिडिल ऑर्डर या ओपन कहां ज्यादा कारगर होंगे यह उस समय देखा जाएगा.