क्रिकेट के मैदान पर जब भारत-पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होती हैं, तो रोमांच अपने चरम पर होता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि फॉर्मेट कौन सा है. दोनों ही देशों की तरफ से कई दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने विश्व क्रिकेट पर राज किया है. हमेशा ही भारत-पाकिस्तान के प्लेयर्स की तुलना भी की जाती रही है.
IND vs WI: पहले वनडे में Team India रचेगी इतिहास, ऐसा करने वाली बनेगी विश्व की पहली टीम
इस बीच, क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली विसडन मैगजीन ने आईसीसी की रैंकिंग के आधार भारत-पाकिस्तान की ऑलटाइम बेस्ट टेस्ट इलेवन का चुनाव किया है. आइए एक नजर डालते हैं किन प्लेयर्स को मिली है इस लिस्ट में जगह..
सलामी बल्लेबाज के तौर पर विजडन ने 916 रेटिंग प्वॉइंट तक पहुंचने वाले सुनील गावस्कर और 892 रेटिंग प्वॉइंट हासिल करने वाले राहुल द्रविड़ को चुना है. तीसरे नंबर पर मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर रहे दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 898 रेटिंग प्वॉइंट लेकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. वहीं, चार नंबर की पोजीशन पर विराट कोहली का 937 रेटिंग प्वॉइंट के साथ कब्जा है और उनको ही टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है.
अपने करियर में 933 की हाईएस्ट रेटिंग प्वॉइंट तक पहुंचने वाले मोहम्मद यूसुफ को नंबर पांच पर जगह मिली है. विकेटकीपर के तौर पर विसडन ने ऋषभ पंत को चुना है. ऑलराउंडर्स की लिस्ट में इमरान खान 922, जडेजा 899 और अश्विन 904 रेटिंग प्वॉइंट के साथ टीम में हैं.
गेंदबाजों में फैजल महमूद 895 और वकार यूनिस 909 रेटिंग प्वॉइंट लेकर टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं.
विसडन की ऑलटाइम XI: सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, मोहम्मद यूसुफ, ऋषभ पंत, इमरान खान, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, फैजल महमूद, वकार यूनिस.