भारत के हरफनमौला क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के बाद अब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी आगामी T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं जिससे भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. लेकिन टीम इंडिया पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री इसे अलग नजरिये से देख रहे हैं. शास्त्री की मानें तो बुमराह और जडेजा की कमी एक नए चैंपियन को जन्म दे सकती है.
शास्त्री ने भरत अरुण और आर श्रीधर के साथ कोचिंग बियॉन्ड के लॉन्च पर कहा, "बुमराह की चोट दुर्भाग्यपूर्ण है. इतना क्रिकेट खेला जा रहा है कि लोग आसानी से चोटिल हो सकते हैं. लेकिन यह दूसरे खिलाड़ियों के लिए एक अवसर है क्योंकि आप चोट के साथ कुछ नहीं कर सकते. बुमराह और जडेजा के टीम में नहीं होने से, टीम को परेशानी तो होगी लेकिन यह एक नए चैंपियन का पता लगाने का भी अवसर है."
उन्होंने टीम इंडिया के बारे में कहा कि हमारे पास एक अच्छी टीम है और अगर हम सेमीफाइनल में जगह बना लेते हैं तो यह टूर्नामेंट किसी के लिए भी खास बन सकता है.
बता दें कि 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में इस मेगाइवेंट का आगाज होने वाला है और भारतीय टीम इसके लिए रवाना हो चुकी है.