कई दिग्गज क्रिकेटर युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम इंडिया में चोटिल जसप्रीत बुमराह के तौर पर देख रहे हैं. भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने हालांकि उमरान को सलाह दी है कि वह अपनी लाइन पर ज्यादा ध्यान न दें और वह चाहते हैं कि वह अपनी गति पर ध्यान दें.
ईशांत ने क्रिकबज पर शो 'राइज ऑफ न्यू इंडिया' में कहा,"उसे इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि गेंद कहां गिर रही है. अनुभव के साथ वह समझ जाएगा. इसलिए अगर वह 150 या 160 पर गेंदबाजी कर सकता है, तो उसे केवल उसी पर ध्यान देना चाहिए. उसे सिर्फ खुद को बैक करना चाहिए और रन लीक होने की चिंता नहीं करनी चाहिए. अगर बल्लेबाज डर के मारे अपनी आंखें बंद नहीं कर लेते हैं तो तेज गेंदबाजी का क्या उपयोग है? तो कोई उसे बताए और उसे विश्वास दिलाए कि आपको इतनी तेज गेंदबाजी करनी है कि बल्लेबाज इसे देखने में नाकाम रहे."
'मोदी साहब भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट होने दो', shahid afridi ने की विनती