हैदराबाद में खेले गए निर्णायक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के बाद हर तरफ अक्षर पटेल की तारीफ हो रही है. अक्षर ने सीरीज के तीनों मैचों में 6.3 की इकोनॉमी से आठ विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया. विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया के कोच भी अक्षर की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.
बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर, जिन्हें चोटिल जडेजा के विकल्प के रूप में टीम में चुना गया था, ने अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर दिया और तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
IND vs AUS: टी-20 सीरीज जीतने पर गदगद हुए भारतीय कप्तान Rohit Sharma, बताया टीम का सबसे बड़ा पॉजिटिव
ऑस्ट्रेलिया के कोच मैकडॉनल्ड्स ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "विशेष रूप से, अक्षर के लिए एक बेहतरीन सीरीज थी. जड्डू के आउट होने के बाद सभी ने सोचा कि यह भारत के लिए थोड़ी कमजोरी बन सकती है, लेकिन उन्होंने दूसरा खिलाड़ी ढूंढ लिया है, जो हमेशा होता है."
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है और अब 28 अगस्त को उसका सामना साउथ अफ्रीका से होगा.